
रायपुर, 12 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज विभागीय समीक्षा बैठक में सड़क और भवन निर्माण परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भू-अर्जन की कार्यवाहियों को तत्काल गति दी जाए।
उन्होंने जिला कलेक्टरों के साथ समन्वय कर त्वरित कार्रवाई करने पर जोर दिया और स्पष्ट किया कि गुणवत्ता व समय-सीमा दोनों पर कोई समझौता नहीं होगा।बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी भी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सड़क, सेतु और भवन निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करना अनिवार्य है। उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फील्ड में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।
श्री साव ने कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त परियोजनाओं में शीघ्र भू-अर्जन कर निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जाए और जल्द से जल्द कार्यारंभ सुनिश्चित हो। उन्होंने सेतु बंध और विभिन्न परिक्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं को प्रस्तावित कार्यों के लिए आवश्यक मंजूरी समय पर देने के निर्देश भी दिए।
डीपीआर तैयार करते समय परियोजनाओं का सटीक मूल्यांकन करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इससे बजट और समय-सीमा के पुनरीक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
बरसात के बाद प्रदेशभर में सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश देते हुए उन्होंने सभी जिलों में दिसम्बर तक यह कार्य पूरा करने की बात कही।
अंत में श्री साव ने निर्देश दिया कि अगली समीक्षा बैठक से पहले भू-अर्जन, प्राक्कलन, निविदा, अनुबंध और कार्यादेश से जुड़ी सभी कार्यवाहियां पूर्ण की जाएं। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग और एडीबी के अधूरे कार्यों की प्रगति पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					