Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता गम्भीर

दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता गम्भीर

नई दिल्ली 16 नवम्बर।दिल्‍ली एनसीआर में वायु की गुणवत्‍ता गम्‍भीर बनी हुई है। दिल्‍ली में आज सुबह वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 414 रिकॉर्ड किया गया।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने कल वायु प्रदूषण में कमी लाने के दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश के उठाए कदमों को गम्‍भीरता से लिया था।

न्‍यायालय ने इन चार राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को निर्देश दिया कि वे 25 नवम्‍बर को उसके समक्ष स्‍वयं प्रस्‍तुत हों। उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिल्‍ली में सम-विषम स्‍कीम लागू करने पर भी सवाल उठाए हैं।