Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट की लॉन्च,बस सेवा का किया शुभारंभ

भूपेश ने पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट की लॉन्च,बस सेवा का किया शुभारंभ

रायपुर 24नवम्बर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की नई वेबसाइट लॉन्च की,और सिरपुर भ्रमण हेतु बस सेवा का शुभारम्भ करते हुए पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक सुरम्य प्राकृतिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरें हैं।पर्यटन विभाग के साथ-साथ संस्कृति विभाग और ग्रामोद्योग विभाग को मिलकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन मार्ग, माता कौशल्या मंदिर ,सिरपुर में बौद्ध स्तूप, बस्तर में चित्रकोट, तीरथगढ़ जलप्रपात ,बारसूर में गणेश जी की प्रतिमा, रामगढ़ में प्राचीनतम नाट्यशाला स्थित है।बस्तर से सरगुजा तक छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं है।

गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में मोटल बनाए गए थे पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया था । अब सरकार पर्यटकों के लिए सुविधाओं  का विस्तार कर  पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री द्वारा आज शुरू की गई बस सिरपुर भ्रमण के लिए प्रतिदिन होटल जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर से प्रस्थान करेगी।पर्यटक भ्रमण में प्रति व्यक्ति ए.सी. बस में बेसिक प्लान राशि रूपये 600 है,जिसमें दोपहर का भोजन, गाईड एवं अन्य शुल्क, वाहन सहित शाम की चाय दी जाएगी।