Friday , January 10 2025
Home / राजनीति / भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से दिल्ली में

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से दिल्ली में

नई दिल्ली 23 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पदाधिकारियों और राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से यहां शुरू हो रही है।

बैठक के पहले दिन पार्टी के राष्‍ट्रीय पदाधिकारी, राज्‍यों के प्रमुख और संगठन के अन्‍य महत्‍वपूर्ण नेता राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों सहित विभिन्‍न विषयों पर चर्चा करेंगे।

पार्टी के सभी सांसद और राज्‍यों के मुख्यमंत्री एवं दूसरे वरिष्‍ठ नेता 25 सितंबर को पार्टी के विचारक दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती पर राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के दौरान अपना संबोधन भाषण देंगे।