Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी ने ट्रम्प से आपसी हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

मोदी ने ट्रम्प से आपसी हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 07 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आपसी हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम जारी रखने की इच्‍छा प्रकट की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प से टेलीफोन पर बातचीत में पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी प्रगाढ़ करने में महत्‍वपूर्ण प्रगति का भी उल्‍लेख किया।प्रधानमंत्री ने अमरीकी राष्‍ट्रपति, उनके परिवार और अमरीकी जनता के लिए नववर्ष में स्‍वास्‍थ्‍य, समृद्धि और सफलता की कामना की।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पिछले कुछ वर्षों में आपसी संबंधों के क्षेत्र में उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्‍होंने परस्‍पर सहयोग को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भारत की जनता को समृद्धि और प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा मामलों की समीक्षा की। श्री मोदी ने पिछले साल सिंतबर महीने में, आखिरी बार राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ- हाउडी मोदी कार्यक्रम में मंच साझा किया था।