Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / युवा खेलों में आज कबड्डी और जिमनास्टिक प्रतियोगिता शुरू

युवा खेलों में आज कबड्डी और जिमनास्टिक प्रतियोगिता शुरू

गुवाहाटी 09 जनवरी।तीसरे खेलो इंडिया युवा खेलों में आज कबड्डी और जिमनास्टिक प्रतियोगिता आज यहां शुरू हुई।सरूसजई स्‍टेडियम में कल शाम समारोह का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा।

खेलों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अविनाश जोशी ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  लगभग छह हजार पांच सौ एथलीट इसमें भाग लेंगे। जोशी ने बताया कि खेल के तकनीकी मानक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के होंगे। मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

खेलों इंडिया के पहले दो आयोजन में देश को कई बडे़ स्टार युवा खिलाड़यों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में निकले प्रतिभावान खिलाडि़यों की नई खेप दी है। इन नामों में युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता वेट लिफटर जेरमी, कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक विजेता, निशानेबाज मेहुली घोष, तैराक श्रीहरि नटराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।