Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / संयुक्त राष्ट्र में फर्जी तस्वीर दिखाने पर पाक प्रतिनिधि की आलोचना

संयुक्त राष्ट्र में फर्जी तस्वीर दिखाने पर पाक प्रतिनिधि की आलोचना

न्यूयार्क 25 सितम्बर।संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान जम्मू कश्मीर में भारत के कथित अत्याचारों को दर्शाने के लिये इस्तेमाल की गई फर्जी तस्वीर दिखाए जाने के बाद पाकिस्तान की दूत की आलोचना हो रही है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी दूत मलीहा लोधी ने गजा में इस्राइली हवाई हमले की शिकार लड़की का चित्र दिखाते हुए दावा किया था कि ये कश्मीर में सेना की पैलेट गन की शिकार पीड़िता है।

पाकिस्तान ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के बाद जबाव के अधिकार के तहत अपने भाषण के दौरान  ये फर्जी तस्वीर दिखाई थी।