Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल सुश्री उइके राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का करेंगी शुभारंभ

राज्यपाल सुश्री उइके राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का करेंगी शुभारंभ

रायपुर, 09 जनवरी।छत्तीसगढ़ की राजधानी में 12 जनवरी से आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को शाम राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन करेंगे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे।