Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में 2020 तक 5 जी की दूरसंचार सेवायें होगी शुरू – सिन्हा

देश में 2020 तक 5 जी की दूरसंचार सेवायें होगी शुरू – सिन्हा

नई दिल्ली 26 सितम्बर।संचार मंत्री मनोज सिन्‍हा ने बताया है कि सरकार का वर्ष 2020 तक फाइव-जी दूरसंचार सेवायें शुरू करने का लक्ष्‍य है।

श्री सिन्हा ने बताया कि इसके लिए सरकार ने इसके लिए उच्‍च स्‍तरीय फाइव-जी इंडिया 2020 मंच का गठन किया है। इसमें मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी, जानेमाने विशेषज्ञ, सूचना टैक्‍नोलोजी उद्योग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, आई आई टी संस्‍थाओं के  प्रोफेसर और उद्योग संघों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

उन्होने बताया कि इस मंच का दायित्‍व फाइव जी इंडिया 2020 की कार्य योजनाओं का मूल्‍यांकन करके लक्ष्‍य निर्धारित करना है।उन्होने कहा कि फाइव-जी टैक्‍नोलोजी से जबर्दस्‍त आर्थिक लाभ प्राप्‍त हो सकेंगे।

श्री सिन्हा ने कहा कि फाइव-जी प्रौद्योगिकी फोर-जी के मुकाबले काफी तेज है और इससे दस हजार एम बी पी एस की गति से आंकड़े डाउनलोड किये जा सकते हैं।कई कम्‍पनियां फाइव-जी उत्‍पाद बनाना शुरू कर चुकी हैं और उनके फील्‍ड टैस्‍ट किये जा रहे हैं।