Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मानव अधिकार विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला कल से

मानव अधिकार विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला कल से

रायपुर 06 फरवरी।राज्य पुलिस अकादमी चंदखूरी में दो दिवसीय मानव अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन कल से किया जा रहा है।इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी पांचों  रेंजो से लगभग 50 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल होंगे।

कार्यशाला का उद्घाटन कल 07 फरवरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक जुनेजा द्वारा तथा समापन 08 फरवरी को गिरधारी नायक सेवानिवृत्त महानिदेशक, सदस्य राज्य मानव अधिकार आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यशाला में आर के विज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना एवं प्रबंध,ताजुद्दीन आसिफ लॉ ऑफिसर एसएचआरसी,उमेश उपाध्याय, सेक्रेटरी, लीगल एड सर्विसेज जेएमएफसी विभिन्न विषयों पर लोगो को जानकारी देंगे।