मास्को 27 फरवरी।एयरोफ्लोट ओपन शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर बी अधिबान और अजरबैजान के रउफ मामेदोव के बीच मैच ड्रॉ रहा। इसके साथ ही अधिबान के इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है।
अजरबैजान के रउफ मामेदोव आठ राउण्ड के बाद शीर्ष पर हैं, जबकि आठ खिलाडी उनसे आधा अंक पीछे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
अधिबान और 13 वर्षीय भरत सुब्रमण्यम भी दूसरे स्थान पर हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India