श्रीनगर 28 सितम्बर।उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में हाजिन इलाके में आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल(बी.एस.एफ.) के एक जवान की घर में घुसकर हत्या कर दी। उसके परिवार के तीन सदस्य भी घायल हुए हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस. पी. वैद ने बताया कि कांस्टेबल रमीज पैरी बी.एस.एफ. की 73वीं बटालियन से जुड़े थे और उन्होंने बी.एस.एफ. में छह साल काम किया। आतंकवादी बीएसएफ जवान के घर में दाखिल हुए और परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे।रमीज छुट्टियों में घर आए हुए थे। इस हमले में रमीज के परिवार के चार सदस्य पिता, दो बेटे और चाची भी घायल हुए हैं।
श्री वैद ने इस घटना को बर्बर और अमानवीय बताया और कहा कि दोषियों को सजा दी जायेगी।
इस वर्ष 9 मई को भी कश्मीर में सेना के एक अधिकारी लेफ्टीनेंट उमर फैयाज़ का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और शोपियां जिले में गोली मार दी थी। वे शोपियां में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में आये थे।