मुम्बई 08 मार्च।मुम्बई की एक अदालत ने धन शोधन के मामले में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 11 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दो दिन की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।उन्हे प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले, शनिवार सुबह कपूर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया गया था। वहां वे पूछताछ में सहयोग नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। उनकी पेशी स्थानीय अदालत में हो चुकी है जहा वो 11 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।