रायपुर 25मार्च।छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के उपायों के लिए अपने तीन माह के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का ऐलान किया है।
राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री डा.शिव डहरिया ने भी अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का ऐलान किया है।इससे पूर्व कल विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने अपने एक माह के वेतन का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेज दिया था।
राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी अपने एक माह के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का ऐलान किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India