Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत कोविड-19 की दवा विकसित करने के लिए परीक्षण में होगा शामिल

भारत कोविड-19 की दवा विकसित करने के लिए परीक्षण में होगा शामिल

नई दिल्ली 28 मार्च।भारत कोविड -19 की दवा विकसित करने के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के परीक्षण में जल्‍दी ही शामिल होगा।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महामारी विज्ञान और संचारी रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रमन आर गंगा खेडकर ने बताया कि शुरूआत में कोरोना पीडितों की संख्‍या कम होने के कारण भारत ने इस परीक्षण में हिस्‍सा नहीं लिया था।

उन्‍होंने कहा कि व्‍‍यक्तिगत जांच उपकरण विकसित करने के उपाय भी किये जा रहे हैं। भारत ने टीका परीक्षण में शामिल होने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है। फिलहाल लगभग 30 समूह कोरोना वायरस के इलाज के लिए टीका विकसित करने पर काम कर रहे हैं।