Tuesday , March 18 2025
Home / MainSlide / देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित- सिंह

देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित- सिंह

नई दिल्ली 28 मार्च।बिजली मंत्री आर.के.सिंह ने कहा है कि उनका मंत्रालय संकट की इस घड़ी में देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्‍ध कराने के लिए संकल्पित है।

श्री सिंह ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जारी पूर्णबंदी के बावजूद बिजली विभाग सभी घरों को रोशन रखने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है।

उन्होने कहा कि बिजली उत्‍पादन और आपूर्ति करने वाले केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ऐसी कंपनियों को भी बिजली देना जारी रखेंगे जिनके पास पहले से काफी रकम बकाया है।किसी भी बिजली वितरण कंपनी को बिजली की आपूर्ति रोकी नहीं जायेगी।