Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / नशीली दवाओं,शराब एवं हथियारों के साथ पत्रकार सहित दो गिरफ्तार

नशीली दवाओं,शराब एवं हथियारों के साथ पत्रकार सहित दो गिरफ्तार

रायपुर 11 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अपने को एक पत्रिका का पत्रकार बताने वाले एक युवक समेत दो लोगो को आज नशीली दवाओं,शराब एवं हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी के थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर स्थित मकान में एक व्यक्ति को शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने स्वयं को राष्ट्रीय मासिक पत्रिका प्राम्प्ट टाइम्स से होना बताया।टीम द्वारा मकान की तलाशी लेने पर 01 नग पिस्टल, 01 नग रिवाल्वर, 08 नग जिंदा कारतूस, 04 नग धारदार चाकू, अल्प्राजोलम टेबलेट 70 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 75 नग टेबलेट) तथा 42 नग कोडिन सिरप बरामद किया गया।

पुलिस ने उसके विरूद्ध थाना खम्हारडीह में धारा 25 आमर्स एक्ट तथा धारा 21ख नारकोटिक्स एक्ट एवं धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।पुलिस टीम ने उसके साथी मयंक अग्रवाल के घर में भी छापा मारकर 40 बोतल बीयर, 03 बोतल अंग्रेजी शराब,चाकू, 01पिस्टल तथा 01 नग चार पहिया वाहन जप्त किया।पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर रही है।