Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / केरल में कोविड-19 का संक्रमण होने लगा है नियंत्रित

केरल में कोविड-19 का संक्रमण होने लगा है नियंत्रित

तिरूवंतपुरम 13 अप्रैल।केरल में कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रित होने लगा है। पिछले एक सप्‍ताह में इस बीमारी के बहुत कम मामले दर्ज हुए हैं और बहुत लोग ठीक हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार एक महीने पहले राज्‍य में कोविड-19 के सर्वाधिक रोगी थे, लेकिन अब एक दिन में केवल दो मामले दर्ज हुए हैं और 36 लोग ठीक हो गए हैं।राज्‍य में 1094 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 179 लोगों को उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी है।

इस बीच, राज्‍य मंत्रिमंडल ने आज यहां हुई बैठक में लॉकडाउन बढाने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया और केंद्र सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है। राज्‍य में कल फसल पर्व वीशू मनाया जाना है और आज इसके लिए बाजारों में भीड़ दिखाई दी। लोगों की भीड़ कम करने के लिए पुलिस को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वीशू पर्व को कम से कम तैयारियों के साथ मनाएं।