Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कटघोरा में तीन और मरीज कोरोना मिले संकमित

कटघोरा में तीन और मरीज कोरोना मिले संकमित

कोरबा/रायपुर 17 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा कस्बे में तीन और कोरोना संक्रमित मिले है।इनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा कस्बे में हाट स्पाट बने पुरानी बस्ती इलाके के इन तीनों मरीजो में दो महिला एवं एक पुरूष है।उन्हे रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में लाकर भर्ती करवाया गया है।इन्हे मिलकर राज्य में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 36 हो गई है,जिनमें 24 मरीजो के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

एक संक्रमित मरीज को आज डिस्चार्ज किया गया,शेष सभी 12 संक्रमित मरीजों का उपचार इस समय एम्स रायपुर में जारी है।सभी की स्थिति स्थिर बताई गई है।राज्य में संक्रमित कुल 36 मरीजों में से अब तक जो 24 मरीज ठीक हुए हैं,उनमें 22 एम्स रायपुर,एक मेडिकल कालेज राजनांदगांव एवं एक अपोलो बिलासपुर से डिस्चार्ज हुए है।