Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कृषि और संबद्ध गतिविधियों में तेजी

छत्तीसगढ़ में कृषि और संबद्ध गतिविधियों में तेजी

रायपुर 17 अप्रैल।भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी आज जारी रिपोर्ट में कहा हैं कि देशव्यापी लाक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों में कृषि और संबद्ध गतिविधियों में तेजी देखी गई है।

बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, पिछले तीन हफ्तों में, घरेलू विकास पर कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं, लेकिन वे अर्थव्यवस्था की स्थिति का व्यापक मूल्यांकन करने के लिए बहुत निराश करते है।इन सबके बावजूद  छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, असम, कर्नाटक जैसे राज्य तालाबंदी के बावजूद बुवाई गतिविधि में अग्रणी हैं।

बैंक ने कहा हैं कि खाद्यान्न और बागवानी के उत्पादन में, कृषि और संबद्ध गतिविधियों के सभी कार्य में निरन्तर तेज़ी बनी रहने के कारण इन राज्यों में देश के अन्य विकसित राज्यों के मुक़ाबले आर्थिक विकास की दर काफ़ी अच्छी है।