Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में लाक डाउन के दौरान बने 30 हजार राशन कार्ड

छत्तीसगढ़ में लाक डाउन के दौरान बने 30 हजार राशन कार्ड

रायपुर 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में लाक डाउन के दौरान 30 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज वीडियो कांफेस्रिग के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह दावा करते हुए बताया कि इसके साथ ही 44 हजार से अधिक छूटे हुए व्यक्तियों का नाम राशनकार्डों में जोड़ा गया है। श्री भगत ने बताया कि लाकडाउन के दौरान प्रदेश में सभी परिवारों के लिए समुचित खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है।

उन्होने बताया कि राज्य में अब बिना राशनवार्ड वाले व्यक्तियों को भी प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल दिया जा रहा है।