Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1738 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1738 नए मामले

नई दिल्ली 19 अप्रैल।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1738 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 16116 पर पहुंच गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहा पत्रकारों को बताया कि 2302 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और इन लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।पिछले 24 घंटे में 27 और मौते होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 507 हो गई है।उन्होने बताया कि गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए देशभर में 755 अस्‍पतालों और एक 1389 स्‍वास्‍थ्‍य सेवा केंद्र लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान कल से कुछ सेवाओं में दी जाने वाली छूट की भी जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि, रेल, सड़़क  और हवाई मार्ग से की जाने वाली यात्राओं को यह छूट नहीं दी गई है। शिक्षण संस्‍थानों, औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों तथा आतिथ्‍य सेवाओं को भी इस छूट से बाहर रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि सिनेमाघर, मॉल, बाजार और धार्मिक स्‍थल 3 मई तक बंद रहेंगे। कंटेनमेंट ज़ोन में प्रतिबंधों से किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। केवल बेहद ज़रूरी सेवाएं ही इन इलाकों में उपलब्‍ध होंगी।