
नई दिल्ली/कोलकाता 21 अप्रैल।गृह मंत्रालय ने कहा हैं कि कोरोना संक्रमण को रोकने केप्रयासों एवं अन्य सुविधाओं का आंकलन करने गए केन्द्रीय दलों को कोलकाता और जलपाईगुड़ी में पश्चिम बंगाल प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है।
पश्चिम बंगाल गये दल के प्रमुख और केंद्र सरकार में अपर सचिव अपूर्व चन्द्र ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने दल को स्वास्थ्य और संगरोध केन्द्रों सहित किसी भी सरकारी संस्थान का दौरा करने की अनुमति नहीं दी है।इस दल में स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हैं।
इस टीम को राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों से इंटरएक्ट करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। न ही उन्हें ग्राउंड लेवल सिचुएशन का आकंलन करने दिया जा रहा है।ये आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत जारी केन्द्र सरकार के आदेशों का उल्लंघन है।गृह मंत्रालय ने राज्यों को कहा है कि वे इस आदेश का पालन करें ताकि केन्द्रीय दल जिम्मेदारियां पूरी कर सकें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India