देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 23452 हो गई है।पिछले 24 घंटे में 1684 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कल से आज तक में 491 लोग ठीक हुए हैं।इन्हे मिलाकर 4748 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके है। इसके द्वारा रिकवरी रेट अब लगभग 20.5 प्रतिशत है। यह हम सब लोग के लिये एक बहुत ही पॉजि़टिव न्यूज़ है।
इसी तरीके से पिछले 28 दिनों में जिन जिलों से कोई केस नहीं आया है, उसकी संख्या में भी बढोतरी हुई है।इसके तहत उन जिलों की संख्या 15 हो गई है, और नये जो जिले एैड हुए हैं उनमें छत्तीसगढ़ से दुर्ग और राजनांदगांव और मध्यप्रदेश से शिवपुरी जिला है।अब तक देश में टोटल 80 डिस्ट्रिक्ट्स एैसे हैं जहां इससे पहले केस आये थे लेकिन पिछले 14 दिनों से वहां पर कोई केस नहीं आया है।