
नई दिल्ली 01 मई।केन्द्र सरकार ने कतिपय राज्यों में अलग से प्रवेश पत्र मांगे जाने पर नाराजगी जताते हुए राज्यों को ट्रक और अन्य माल वाहक वाहनों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा है।
केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि स्थानीय अधिकारियों को देशभर में राज्यों की सीमाएं पार करने के लिए अलग प्रवेश पत्र नहीं मांगना चाहिए। न्होंने पहले जारी किये गये आदेशों का उल्लेख करते हुए दोहराया कि ट्रक के आवागमन के लिए अलग प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कहा कि देश में पूर्णबंदी के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति श्रृंखला बनाये रखना जरूरी है।
गृह सचिव ने राज्यों से कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जिला अधिकारी और अन्य एजेंसी इस संबंध में पूरी तरह से अवगत हों।उन्होंने पत्र में ऐसी खबरों का भी उल्लेख किया कि ट्रक के मुक्त आवागमन के लिए अलग प्रवेश पत्रों की मांग की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India