Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार पार

देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार पार

नई दिल्ली 03 मई।देश में कोविड-19 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर 26 प्रतिशत से ज्‍यादा हो गई है,जबकि संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 40 हजार से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि देश मे कुल संक्रमित 40 हजार 263मरीजों में से अभी तक दस हजार 887 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और इन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 682 रोगी स्‍वस्‍थ हो गए हैं। अभी तक संक्रमित मरीजों में से 1306 की मृत्‍यु हो गई है। शेष 28070 का इलाज चल रहा है।

इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्‍वस्‍थ होने की दर में लगातार वृद्धि हो रही है। आज मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन दिनों में संक्रमित लोगों की संख्‍या के दोगुना होने की दर बढकर 12 दिन, पिछले सात दिन में 11 दशमलव सात और पिछले 14 दिन में दस दशमलव चार रही है।