Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार मिले राज्य सरकारों को – भूपेश

आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार मिले राज्य सरकारों को – भूपेश

रायपुर, 11 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य सरकार को मिलना चाहिए।

श्री बघेल ने आज यह बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम और राज्यों में आर्थिक गतिविधियों के संचालन तथा श्रमिकों एवं ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के संबंध में कई सुझाव दिए।उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के निर्धारण का दायित्व राज्य सरकारों को दिया जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि रेल सेवा शुरू होने से वर्तमान स्थिति में बदलाव आएगा।उन्होने कहा कि रेगुलर ट्रेन और हवाई सेवा, अंतर राज्यीय बस परिवहन की शुरुआत राज्य सरकारों से विचार विमर्श कर किया जाना चाहिए। उन्होंने श्रमिकों के परिवहन के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) से राशि व्यय किये जाने की अनुमति देने का भी सुझाव दिया। वीडियों कांफ्रेंसिंग में देश के लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।