Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जियो ने जारी किया नया तिमाही वर्क फ्रॉम होम प्लान

जियो ने जारी किया नया तिमाही वर्क फ्रॉम होम प्लान

रायपुर 15 मई।रिलायंस जियो ने घर से काम करने वालों के लिए नया वर्क फ्रॉम होम प्लान जारी किया है। इस तिमाही प्लान में ग्राहक को सिर्फ 999 रुपए में 84 दिन के लिए तीन जीबी डेटा रोजाना मिलेगा।

रिलायंस जियो की विज्ञप्ति के अनुसार इस नए प्लान में जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए तीन हजार मिनट भी मिलेंगे। साथ ही 100 एसएमएस हर दिन भेजने की सुविधा भी है।

प्लान में जियो के ग्राहकों को तीन जीबी का हाई स्पीड डेटा हर दिन मिलेगी। इसके बाद स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके साथ जियो ऐप का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

इससे पहले जियो ने 2 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ 365 दिन की वैधता वाला 2399 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया था। इसमें 33 फीसदी ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। इसके साथ ही जियो का 2121 रुपए वाला प्लान भी जारी रहेगा। इसमें ग्राहकों को 336 दिन के लिए रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है।