Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / संपत्ति कर और विवरणी को जमा करने की तिथि हुई 31 मई

संपत्ति कर और विवरणी को जमा करने की तिथि हुई 31 मई

रायपुर, 15 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने लाकडाउन के चलते संपत्ति कर एवं विवरणी जमा करने के लिए लोगों को एक बार फिर से विशेष छूट देते हुए जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मई कर दिया है।

राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि संपत्ति कर जमा करने आने वाले नागरिकों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए नगरीय निकाय के कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति कर की वसूली करेंगे तथा नागरिको को ऑनलाईन भुगतान हेतु प्रेरित भी करेंगे।

विभाग ने सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है।