नई दिल्ली 01 अक्टूबर।केन्द्र सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी) के दामों में आज फिर डेढ़ रूपए तथा विमान ईंधन एटीएम के दाम छह प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। इससे पहले एक सितंबर को एलपीजी के दाम 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।
इंडियन आयल के सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम अब 488.68 रुपये होगा।अभी तक यह 487.18 रुपये है। उन्होने बताया कि सरकार मार्च तक एलपीजी पर सब्सिडी समाप्त करना चाहती है इस कारण हर महीने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
उन्होने बताया कि विमान ईंधन एटीएफ के दाम छह प्रतिशत बढ़ गए हैं। अगस्त से यह जेट ईंधन कीमतों में लगातार तीसरी बढ़ोतरी है।दिल्ली में अब एटीएफ का दाम 3,025 रुपये बढ़कर 53,045 रुपये प्रति किलोलीटर होगा।अभी तक इसकी कीमत 50,020 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।