Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोरोना वायरस से पीडित कुल 71105 लोग स्वस्थ हुए

कोरोना वायरस से पीडित कुल 71105 लोग स्वस्थ हुए

नई दिल्ली 29 मई।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस से पीडित कुल 71 105 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं और ठीक होने की दर बढ़कर करीब 43 प्रतिशत हुई।

पिछले 24 घंटों में तीन हजार 414 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं और सात हजार 466 मामलों की सूचना मिली। इस तरह कोविड-19 मामलों की संख्‍या एक लाख 65 हजार 799 पहुंच गई है। भारत में कोविड-19 का प्रकोप फैलने के बाद इस महामारी के मामलों की यह सबसे अधिक संख्‍या है।

पिछले 24 घंटों में 175 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जिससे पूरे देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्‍या चार हजार 706 हो गई है। इस समय नवासी हजार 987 रोगियों का अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।