Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक कोरोना संक्रमित एक लाख 29 हजार लोग हो चुके है स्वस्थ

देश में अब तक कोरोना संक्रमित एक लाख 29 हजार लोग हो चुके है स्वस्थ

नई दिल्ली 09 जून।देश में अब तक कोविड-19 से एक लाख 29 हजार 215 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। ठीक होने वाले रोगियों की दर 48.46 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 4785 रोगी ठीक हुए।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 9987 लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या दो लाख 66 हजार पांच सौ 98 हो गई। यह किसी एक दिन में अब तक सबसे अधिक वृद्धि है।पिछले 24 घंटे के दौरान 266 लोगों की मृत्‍यु के साथ मृतकों की संख्‍या सात हजार 466 हो गई। देश में अब मृत्‍यु दर 2.80प्रतिशत हो गई है।

इस बीच पिछले 24 घंटे में एक लाख 41 हजार 682 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक कुल 49 लाख 16 हजार 116 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 553 सरकारी और 231 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है।