नई दिल्ली 03 अक्टूबर।दुनियाभर के नेताओं ने लास वेगस में गोलीबारी की घटना की निंदा की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इसे दर्दनाक हमला बताया है।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीकी राष्ट्रपति को भेजे संदेश में संवेदना व्यक्त की है और लास वेगस में सामूहिक गोलीबारी को क्रूर घटना बताया है।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश अमरीका के साथ है।
पोप फ्रांसिस ने गोलीबारी को बेहूदा हरकत बताया है। वेटिकन से अपने टेलीग्राम संदेश में पोप फ्रांसिस ने कहा है कि उन्हें इससे काफी दुरूख हुआ है। वे पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।