Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मुम्बई में आज से त्वरित कार्य योजना-मिशन जीरो शुरू

मुम्बई में आज से त्वरित कार्य योजना-मिशन जीरो शुरू

मुम्‍बई 22 जून।मुम्बई में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए आज से त्‍वरित कार्य योजना-मिशन जीरो शुरू की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मिशन जीरो के तहत, 50 मोबाइल डिस्पेंसरी वैनस मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए मुलुंड, भांडुप, अंधेरी, मलाड, बोरीवली,दहिसर और कांदिवली क्षेत्रों का दौरा करेगी। कोविड से संक्रमित सभी संदिग्ध रोगियों का तुरंत अलग कर, क्वारंटीन में भेजा जायेगा और उनके स्वैप के नमूनों को परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे। इससे रोगियों की जल्द से जल्द पहचान होगी और समय पर उपचार भी हो सकेगा।

मुंबई नागरिक निकाय के अब तक के प्रयासों से शहर में दोगुना रेट अब 36 दिनों तक जा पंहुचा है।मुंबई में वर्तमान में 39 हजार 347 एक्टिव केसेस है जबकि 3669 लोग इस बीमारी से अब तक दम तोड़ चुके है।