Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में मुठभेड में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 23 जून।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज पुलवामा जिले के बांदज़ू इलाके में हुई मुठभेड में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने बांदजू इलाके में आतंकवादियों का सुराग मिलने पर घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया।सुरक्षा बलों के पहुंचते ही आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनो आतंकवादी मारे गए।

इस अभियान में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से दो एके 47 राइफलें बरामद हुई हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।