Friday , September 19 2025

आंध्र प्रदेश में विधान परिषद को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू

अमरावती 27 जनवरी।आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने आज राज्य विधान परिषद को समाप्‍त करने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया है।

इसके बाद विधानसभा में अब ऐसा ही प्रस्‍ताव अपनाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई के लिए इसे केंद्र को भेजा जाएगा। 58-सदस्यीय विधान परिषद में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के केवल नौ सदस्य हैं।सदन में तेलुगु देशम पार्टी 28 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है।

पिछले सप्ताह राज्य में तीन राजधानी बनाने का प्रस्‍ताव  विधान परिषद में गिर जाने के बाद राज्‍य मंत्रिमंडल ने यह प्रस्‍ताव पारित किया है।