Thursday , December 26 2024
Home / देश-विदेश / चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर भारत के विरोध का अमरीका का समर्थन

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर भारत के विरोध का अमरीका का समर्थन

वाशिंगटन 04अक्टूबर।अमरीका ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर भारत के विरोध का समर्थन करते हुए कहा है कि यह गलियारा विवादित क्षेत्र से होकर गुजरता है और कोई भी देश ऐसा कोई रास्ता तैयार करने में अपनी शर्तें दूसरों पर नहीं लाद सकता।

अमरीकी रक्षामंत्री जिम मैटिस ने दक्षिण एशिया मामलों पर सीनेट की सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से यह बात कही। पिछले हफ्ते अपनी भारत यात्रा से लौटने के बाद श्री मैटिस चीन के वन-बेल्ट-वन रोड ओबोर के विरोध में खड़े दिखाई दिए। अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।

श्री मैटिस ने ओबोर और इस संबंध में चीन की नीति के बारे में सीनेट के सदस्य चार्ल्स पीटर्स के प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।