Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 73 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 73 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 02जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 73 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जबकि इस दौरान राज्य में 59 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 73 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें सबसे अधिक रायपुर जिले के 18 मरीज है।इसके अलावा बेमेतरा के 12,जगदलपुर के 10,बलरामपुर के 07,जांजगीर के 05,दंतेवाड़ा के 04,सरगुजा के तीन तथा कोरबा.रायगढ़.मुंगेली.कांकेर एवं बालोद के एक – एक मरीज है। इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 59 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

राज्य में अभी तक कुल 166656 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 3013 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 637 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 2362 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक 14 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।