Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कौशिक ने खनिज निधि समिति में भाजपा सांसदों को सदस्य नही बनाए पर किया विरोध

कौशिक ने खनिज निधि समिति में भाजपा सांसदों को सदस्य नही बनाए पर किया विरोध

रायपुर 05 जुलाई।छत्तीसगढ़ में जिला खनिज न्यास निधि में भाजपा सांसदों को सदस्य नही बनाए जाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता धरम कौशिक ने कड़ी आपत्ति की है।

श्री कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज लिखे पत्र में कहा है कि जिला खनिज न्यास निधि की प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति में स्थानीय विधायको,महापौर,जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ ही कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओँ को भी सदस्य बनाया गया है,पर राज्य की कुल 11 में से नौ सीटों पर निर्वाचित भाजपा के सांसदों को इसमें शामिल नही किया गया है।यह निश्चित तौर पर उन मतदाताओं का अपमान है,जिन्होने भाजपा सांसदों को निर्वाचित किया।

उऩ्होने पत्र में यह भी कहा है कि सांसद काफी बड़े क्षेत्र का प्रतिनिधि करते है,और खनिज न्यास निधि की राशि भी केन्द्रीय अधिनियम के अनुसार ही प्राप्त होती है।उन्होने पत्र में श्री बघेल से भाजपा के सभी नौ सांसदों को सदस्य बनाए जाने के लिए सम्बधितों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।