Tuesday , October 7 2025

डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के दिए कड़े निर्देश

रायपुर 07 जुलाई।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को गुंडों, बदमाशों की नयी लिस्ट बनाकर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

श्री अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश देते हुए  कहा कि पुलिस को प्रोफेशनल होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को थानों का औचक निरीक्षण करने और थानों के सामने बैरियर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराधियों को रोकने में बैरियर सहायक साबित होते हैं। अपराधी अपराध करके भागते हैं तो आसानी से पकड़ा जा सकता है।

उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल चिटफंड और अवैध शराब के प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्रवाई करें। चिटफंड प्रकरणों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजें और उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करें साथ ही न्यायालय के माध्यम से एजेंटों से प्रकरण वापस लें। नक्सल प्रभावित जिलों में आदिवासियों से सामान्य किस्म के प्रकरण वापसी पर शीघ्रता से कार्रवाई के निर्देश दिये गये।