Wednesday , January 14 2026

एनआईए ने पुलवामा हमले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 07 जुलाई।राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण(एनआईए) ने पुलवामा आतंकवादी हमले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एनआईए के सूत्रों ने आज बताया कि गिरफ्तार किया गया व्‍यक्ति आतंकवादी संगठन जैश-ए-मौहम्‍मद के आतंकवादियों को शरण देने वाले व्‍यक्ति का सहयोगी है।इस मामले में एनआईए ने यह सातवीं गिरफ्तारी की है।

एनआईए की जम्‍मू की विशेष अदालत ने इस व्‍यक्ति को दस दिन की हिरासत में भेज दिया है। पिछले साल फरवरी में पुलवामा में एक आई.ई.डी.विस्‍फोट में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे।