Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गुजरात में कोरोना संक्रमित 13 लोगो की मौत, 839 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमित 13 लोगो की मौत, 839 नए मामले

गांधीनगर 13 जुलाई।गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 13 मरीजो की मृत्यु हुई जबकि कोविड-19 संक्रमण के 879 नये रोगियों की पुष्टि हुई। राज्‍य में संक्रमित व्‍यक्तियों की कुल संख्‍या 41 हजार 897 हो गई है।

राज्य में कल 13 मरीजो की मृत्यु हुई, जिसमे से 4 मरीजो की मृत्यु अहमदाबाद में हुई है। राज्य में कोविड-19 से अबतक 2,047 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। कल सामने आये 879 नये मामलो में से सबसे अधिक 205 मामले सूरत शहर में दर्ज हुये। अहमदबाद शहर में 152 नये मामले दर्ज किये गये. राज्य में सक्रिय मामलो की संख्या भी 10 हजार को पार कर गयी है। कुल 10,661 सक्रीय मामलो में से 67 मरीजो की स्थिति गंभीर है, और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।

पिछले 24 घंटो में 513 मरीजो को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, इसके साथ ही ठीक होकर छुट्टी पाने वाले मरीजो की कुल संख्या 29,189 हो गई है। राज्य में अब तक 4 लाख 64 हजार से अधिक लोगो का कोविड-19 के लिए परिक्षण किया जा चुका है।