Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोरोना संक्रमण से स्वस्थ लोगों की संख्या साढ़े पांच लाख से ऊपर

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ लोगों की संख्या साढ़े पांच लाख से ऊपर

नई दिल्ली 13 जुलाई।देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या साढ़े पांच लाख से ऊपर हो गई है। अब तक पांच लाख 53 हजार 471 रोगी ठीक हुए हैं और स्‍वस्‍थ होने की दर 63.01 प्रतिशत हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 18 हजार 850 रोगी ठीक हुए। 19 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में स्‍वस्‍थ होने की दर राष्‍ट्रीय औसत से अधिक है।उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 28 हजार 701 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही कुल संख्‍या आठ लाख 78 हजार 254 हो गई है।

उन्होने बताया कि इस समय तीन लाख एक हजार 609 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक दिन में 500 लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्‍या 23 हजार 174 हो गयी है। अब देश में मृत्‍यु दर 2.63 प्रतिशत हो गई है।