लखनऊ 19 जुलाई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला अधिकारियों, जिला पुलिस प्रमुखों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और नगर निगम अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों की नियमित बैठकें करने का निर्देश दिया है।
श्री योगी ने आज यहां कोविड-19 की स्थिति के बारे में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावी कार्य योजना बनाकर ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।उन्होने कहा कि घर घर जाकर चिकित्सा सर्वेक्षण, संपर्कों का पता लगाना, प्रभावी निगरानी और अधिक रेपिड एंटीजन जांच से ही कोविड से होने वाली मृत्यु-दर को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज पत्रकारों को बताया इस समय कोरोना के 18 हजार 256 सक्रिय मामले हैं।अब शायद 29,845 मरीज ठीक हुए हैं और 1,146 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ जिले में सबसे ज्यादा 392 कोरोना रोगी मिले।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India