Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / रायपुर में लगातार शासकीय भवनों के तोड़फोड़ पर बृजमोहन ने जताया रोष

रायपुर में लगातार शासकीय भवनों के तोड़फोड़ पर बृजमोहन ने जताया रोष

 रायपुर 03 अगस्त।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर पिछले 18 महीनों में राजधानी के विकास के लिए कुछ नही करने उल्टे लगातार शासकीय भवनों को ध्वस्त करने पर कड़ी नाराजगी जताई है।

श्री अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 18 माह से राजधानी का विकास अवरूद्ध हो गया है।पूर्ववर्ती सरकार के समय से प्रारंभ योजनाओं को यह सरकार पूर्ण नहीं कर पा रही है।वहीं अधिकारियों की अदूरदर्शी सोंच एवं मनमानी के चलते अरबों की सम्पत्ति को एक-एक कर तोड़ा जा रहा है। स्मार्ट सिटी के पैसे से सप्रे शाला मैदान में 1.16 करोड़ की लागत से बने हेल्दी हेल्थ ट्रेक को तोड़े जाने, दानी स्कूल परिसर में बने व्यवसायिक शिक्षा के भवन सहित कई भवनों की तोडफोड़ का उन्होने उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार की अदूरदर्शिता को साफ दर्शाता है।

उन्होने कहा कि जनता के पैसो से बनाये इन अरबो रूपयों के भवनों,स्थाई निर्माण कार्य को बेवजह बलपूर्वक ढ़हाया गया है।वहीं रायपुर में विकास की एक भी योजना पर राज्य सरकार काम नही पा रही  है।