Wednesday , November 26 2025

एक ही दिन में सात लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण

नई दिल्ली 09 अगस्त।भारत ने आज एक ही दिन में कोरोना महामारी के सात लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण कर शानदार उपलब्धि हासिल की है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार एक ही दिन में छह लाख से अधिक परीक्षणों का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में सात लाख 19 हजार 364 परीक्षण किए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्‍यों को संक्रमित व्‍यक्तियों का व्‍यापक रूप से पता लगाने, उन्‍हें तत्‍काल औरों से अलग रखने और उनके लिए कारगर उपचार की व्‍यवस्‍था करने को कहा गया है।पिछले सप्‍ताह कोविड-19 महामारी से अधिक मृत्‍यु-दर वाले राज्‍यों के साथ कई बैठकें की गई।