Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

राज्यपाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

रायपुर 21 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को ‘सर्वाधिक स्वच्छ राज्य’ के पुरस्कार सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों को 14 राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है।

सुश्री उइके इसके साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया एवं सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ भविष्य में इससे बेहतर कार्य करेगा और स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में उच्चतम स्थान प्राप्त करेगा। साथ ही निरन्तर प्रगति करेगा।

उल्लेखनीय है कि कल 20 अगस्त को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ को कुल 14 राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कार प्रदान किए, जिसमें छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के स्वच्छतम राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया है।