Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रमन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के पत्र को लेकर गांधी परिवार पर कसा तंज

रमन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के पत्र को लेकर गांधी परिवार पर कसा तंज

रायपुर 23 अगस्त।भाजपा उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने नेतृत्व को लेकर 23 कांग्रेस नेताओं के लिखे पत्र को लेकर गांधी परिवार पर तंज कसा है।

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर कहा कि..जनता के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी समझ गए हैं कि “गांधी परिवार” के काम चलाऊ नेतृत्व से पार्टी का काम नहीं चलेगा। देश की आज़ादी के दिन कई नेताओं ने पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष पद को ‘गांधी परिवार’ से आज़ाद करने की मांग की है..।

डा.सिंह ने ट्वीट में लिखा कि..देखते हैं आज़ादी मिलेगी या नहीं ? उऩ्होने ट्वीट के साथ ही अंग्रेजी अखबार में छपी इस आशय की खबर को भी टैग किया है।