Friday , October 31 2025

रूस ने अमरीका को दी नई मिसाइलों की तैनाती के खिलाफ चेतावनी

मास्को 21 फरवरी।रूस ने अमरीका को यूरोप में नई मिसाइलों की तैनाती के खिलाफ चेतावनी दी है। रूस ने कहा है कि यदि अमरीका ने ऐसा किया तो वह भी जवाबी कार्रवाई करेगा।

रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका 1987 के हथियार नियंत्रण समझौते से हट गया है, ताकि उसे नई मिसाइलें बनाने की आजादी मिल सके।

अमरीका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति रोनल्‍ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचोब ने इस संधि पर 1987 में हस्‍ताक्षर किए थे।