नई दिल्ली 02 सितम्बर।देश में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर होकर लगभग 77 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अऩुसार अब तक इस संक्रमण से 29 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 62 हजार 26 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुटटी दी गई। वर्तमान रोगियों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 3.6 गुना हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या चार गुणा तक पहुंच गई है।
स्वस्थ होने वालों की संख्या बढने के साथ ही मृत्यु दर भी घटी है। इस समय देश में कोविड मृत्यु दर 1.76 प्रतशित है। पिछले 24 घंटों में 78 हजार 357 नये मामले सामने आये हैं।कुल संक्रमित लोगों की संख्या 37 लाख69 हजार से अधिक है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश में कुल मामलों के 50 प्रतिशत मरीज सामने आये हैं।